आज दिनांक 23/6/2024 दिन रविवार को प्रातः 9:00 बजे सफीपुर आर्य समाज मंदिर के पास जल कल नगर निगम द्वारा सीवर लाइन डालने का उद्घाटन क्षेत्र के संभ्रांत लोग व कानपुर वरिष्ठ नागरिक संस्था के पदाधिकारी एवं रामादेवी युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष व वार्ड 11 की निर्दलीय पार्षद श्रीमती विजयलक्ष्मी यादव द्वारा भूमि पूजन किया गया वार्ड 11 के विभिन्न स्थल जहां पर सीवर लाइन बिछाई जाएगी

1 -सफीपुर प्रथम आर्य समाज मंदिर 300 एमएम 60 मीo सीवर लाइन

2- सफीपुर में मकान नंबर 440 से 481 तक 300 एमएम व्यास की 70 मी

3- घाऊखेड़ा में मकान नंबर 239 से 254 तक 300 एमएम व्यास की 225 मी सीवर लाइन

4- देवीगंज भट्ठा में 300 एमएम व्यास की 100 मी सीवर लाइन

5 बंगाली कॉलोनी में श्री मिश्रा जी के मकान से ट्रांसफार्मर तक 300 एमएम व्यास की 150 मीo सीवर लाइन

6 सफीपुर में अंशु गुप्ता वाली गली में 300 एम एम 100 मीo

7- सफीपुर में राम अवतार वाली गली मैं 60 मीo 300 एम एम व्यास सीवर लाइन का भूमि पूजन विधिवत किया गया इस अवसर पर आए हुए सभी सम्मानित साथियों का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं

आपकी सेविका -श्रीमती विजयलक्ष्मी यादव निर्दलीय पार्षद पत्नी मनोज यादव उर्फ राजा भैया पूर्व निर्दलीय पार्षद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *