कानपुर

 

आज 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कानपुर के ग्रीन पार्क अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में आम जनमानस के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने भी बढ़कर हिस्सा लिया जिनमे मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया तो वहीं सासंद रमेश अवस्थी, विधायक सुरेंद्र मैथानी, महापौर प्रमिला पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण सहित नेताओ ने ने भी योगा किया बात की जाए प्रशासन की तो प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव, जिलाधिकारी राकेश के सिंह, cp अखिल कुमार, adg आलोक सिंह, नगर आयुक्त शिव शरण अप्पा, सीडीओ सुधीर कुमार, kda उपाध्यक्ष मदन सिंह सहित आलाधिकारी भी शामिल रहे इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हम सभी लोगों को रोजाना योगा करना चाहिए क्योंकि योग एक ऐसी क्रिया है जिसे रोजाना करने से हमारा शरीर निरोग रहने के साथ-साथ मन को भी शांति मिलती है जिसे करने के लिए किसी विशेष दिन की आवश्यकता नहीं है इसलिए आज किस कार्यक्रम के माध्यम से हम सभी से अपील करते हैं कि लगातार योग करते रहे वही पेपर लीक मामले को लेकर उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में जो भी लोग दोषी हैं उन्हें बक्सा नहीं जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *