कानपुर
*हनुमंत विहार से लापता कैब चालक की हत्या का हुआ खुलासा, दो गिरफ्तार एक की तलाश जारी*
कानपुर के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र से लापता कैब चालक की हत्या और कैब लूट प्रकरण का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया है । एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने आज एक पप्रेसवार्ता के माध्यम से पत्रकारों को बताया कि –
विगत दो दिन पूर्व पनकी थानाक्षेत्र में अंडरपास के नीचे मिली अज्ञात लाश के सुराग तलाशते हुए उन्हें पता लगा कि मृतक एक कैब चालक है जो कि हनुमंत विहार थानाक्षेत्र का निवासी है, मृतक के शव की शिनाख्त उसके जीजा ने उसके कपड़ों से करी । इनके बाद आगे की विवेचना में पुलिस ने लास्ट कैब बुकिंग के माध्यम से कैब चालक के हत्यारों को ढूंढ निकाला ।
दरअसल रेलबाजार थानाक्षेत्र निवासी दो लोगों ने एक नाबालिक कब साथ मिल कर कानपुर के मुंगीसापुर के लिए कैब बुक की गई फिर बुकिंग कैंसिल करके ड्राइवर से फ़ोन के माध्यम से सम्पर्क किया और मुंगीसपुर के लिए निकल गए, वहां पहुंच कर उन्होंने कैब चालक की धारदार हथियार से हत्या कर शव पनकी क्षेत्र में फेंक दिया और गाड़ी पनकी में सुनसान इलाके में छुपा दी ।
फिलहाल एक अभियुक्त उम्र 20 वर्ष निवासी कल्याणपुर के साथ एक नाबालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है, इनसे हत्या में प्रयोग आला कत्ल, लूटी गई कैब UP78JN6849, एक नम्बर प्लेट, और रक्तरंजित कपड़े बरामद कर लिए गए है । पूरी घटना पैसों के लालच और जल्द अमीर बनने के इरादे से की गई थी ।
एक अन्य फरार अभियुक्त विशाल की तलाश अभी जारी है ।