कानपुर में सर्राफा कारोबारी ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। काराेबारी ने पहले एक बार लगाई तो वह बच गया। दूसरी बार फंदा लगाकर जान दे दी। घटना कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पूरा मामला कलक्टरगंज थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है।मृतक आनंद सिंह (40) की बिरहाना रोड पर गोकुल ज्वैलर्स और दीप ज्वैलर्स नाम से दो दुकान है। साथ ही गिरोह गांठ का भी बड़ा काम है। कारोबारी के यह कदम उठाने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते मृतक की पत्नी बेटी को लेकर साथ लेकर फर्रुखाबाद मायके थी। बीते दिनों ससुराल आने पर सास और बहु में झगड़ा हुआ था। मृतक के दो बच्चे है। माना जा रहा है कि सास और बहू के झगड़े से परेशान होकर कारोबारी ने खुद को खत्म कर लिया।बताया जा रहा है कि मृतक आनंद की पत्नी बेटी को लेकर फर्रुखाबाद मायके चली गई थी। जबकि बेटा उनके साथ ही था। आनंद ने रात में एक बजे से लेकर डेढ़ के बीच में फांसी लगाई है।
घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। इधर, घटना की जानकारी पाकर एसीपी कलक्टरगंज, कलक्टरगंज थाने की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। एसीपी कलक्टरगंज मोहसिन खान ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।