कानपुर ब्रेकिंग
थाना पनकी में पनकी एसीपी तेज बहादुर सिंह ने आये हुये फरियादियों की शिकायत सुनी और उन्हें जल्द ही दूर करने के निर्देश दिये। 12 से 2 बजे तक पनकी एसीपी ने थाना पनकी में आने वाले पीड़ितों की समस्याओ को सुना।एसीपी तेज बहादुर सिंह ने भीषण गर्मी में आये शिकायत कर्ताओं को गुड़ खिलवाकर और पानी पिलाकर उनकी शिकायतों को गहनता से सुना।फरियादियों की समस्या सुनने में लापरवाही बरतने वाले दरोगाओं को पनकी एसीपी ने फटकार लगाई और साथ ही उन्हें दूर करने की हिदायद दी।पनकी एसीपी तेज बहादुर सिंह ने लापरवाह पुलिसकर्मियों से कहा लापरवाही बरती तो सीपी, डीसीपी सर को भेज दूंगा रिपोर्ट तो दिमाग दुरुस्त हो जाएगा।
पनकी एसीपी तेज बहादुर सिंह का व्यहार देख भावुक होकर बुजुर्ग महिला शिकायतकर्ता बोली साहब सब पुलिस वाले आप जैसे क्यों नही होते