कानपुर
अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति के पदाधिकारी ने कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को अधिवक्ताओं पर निरंतर हो रहे हमलो को लेकर दर्ज हुए मुकदमो में अपराधियों की गिरफ्तारी न होने के संबंध में ज्ञापन सौपा और कार्यवाही की मांग की। वहीं पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने ज्ञापन लेकर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। जानकारी के मुताबिक लॉयर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पंडित रविंद्र शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ समय से अधिवक्ताओं पर निरंतर हमले हो रहे हैं। हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है जिससे अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो रहा है दूसरी ओर अधिवक्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज किया जा रहे हैं जो कि अधिवक्ताओं का उत्पीड़न है जिससे अधिवक्ता काफी आक्रोशित है।थाना कल्याणपुर थाना नवाबगंज थाना चमनगंज आदि के हमलावरों की गिरफ्तारी की जाये। गोविंद नगर में अधिवक्ताओं के विरुद्ध लिखी गई झूठी रिपोर्ट को समाप्त करते हुए अधिवक्ताओं पर दर्ज की जा रही फर्जी रिपोर्ट पर रोक लगाते हुए हम अधिवक्ताओं ने न्याय की अपील की है वही कानपुर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।