केडीए कर्मचारियों की सांठगांठ से हो रहा अबैध निर्माण,
कानपुर नगर – केडीए कर्मचारियों की मिलीभगत से रात्रि में अबैध निर्माण कार्य कराया जा रहा है।इस संबंध में जब केडीए के अधिकारियों से जानकारी करनी चाही तो वह अपना पल्ला झाड़ते नजर आए। यह पूरा मामला रावतपुर गांव का है जहां मकान नंबर 116/263 रामलला रोड़ संतोषी माता मंदिर के पास अटल कुमार बाजपेई अपने कामर्शियल प्लाट पर निर्माण कार्य करा रहे थे तो केडीए कर्मचारियों ने उन्हें निर्माण करने से रोक दिया था। और भू स्वामित्व एवं मानचित्र लेकर केडीए कार्यालय बुलाया था। परन्तु अटल कुमार बाजपेई ने रविवार की दोपहर गेट बंद करके कार्य प्रारंभ करा दिया।जो पूरी रात जारी रहा। केडीए से जानकारी मांगने पर पता चला कि भवन का कोई मानचित्र पास नहीं है। और यह भी जानकारी हुई कि निर्माण कार्य में अटल कुमार बाजपेई के साथ कुछ तथाकथित नेता भी शामिल हैं।