अस्र
भीषण गर्मी के मौसम में अस्पतालों में लगातार डिहाईड्रेशन और अब गुर्दे के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।जिला अस्पताल उर्सला के निदेशक डॉ एचडी अग्रवाल ने बताया की ज्यादातर फील्ड में काम करने वालों को इस तरह की समस्याएं आ रही है।दरअसल शरीर में पानी की कमी होने के चलते गुर्दे प्रभावित हो रहे हैं। जिसको लेकर लगातार मरीज उर्सला अस्पताल में आ रहे हैं। गर्मी में पानी की कमी के चलते लोगों को डिहाइड्रेशन और लीवर की भी समस्या हो रही है। बीमारी की बड़ी वजह बाहर का खानपान भी है। गर्मी के मौसम में ज्यादा तला या स्ट्रीट फूड अक्सर समय से पहले खराब हो जाता है।जिसको खाने से फूड प्वाइजनिंग की भी शिकायत हो रही है।उन्होंने कहा कि बढ़े हुए इस तापमान में बेहद सावधानी की जरूरत है।शरीर में पानी की कमी बिल्कुल न होने पाए साथ ही दोपहर के समय जहां तक हो सके बाहर निकलने से बचना चाहिए।धूप में निकलने पर टोपी या गमछे से सर को आवश्यक ढक लेना चाहिए ।