कानपुर
बिकरू कांड की आरोपी मनु पांडेय की संपत्ति की गई सीज, घटना के बाद से चल रही थी फरार।
कानपुर के चर्चित बिकरु कांड में पुलिस की तरफ से सरकारी गवाह मनु पांडेय को कानपुर पुलिस पिछले लंबे समय से ढूंढने में जुटी है, न्यायालय के आदेश के बाद मनु पांडेय को फरार घोषित कर दिया गया था, फिर भी मनु पांडेय अभी तक पुलिस की पहुंच से बाहर है । मनु पांडेय के कई मोबाइल रिकॉर्डिंग सामने आने के बाद बिकरु कांड में संलिप्ता पाए जाने पर पुलिस ने मनु को भी आरोपी बनाया है ।
अब पुलिस न्यायालय के आदेश अनुपालन में मनु पांडेय की सम्पति सीज करने का काम भी शुरू दी है । आज इसी कड़ी में चौबेपुर में मनु पांडेय की संपत्ति सीज करी गयी और उसकी वीडियो रिकार्डिंग भी करवाई गई ।