कानपुर
लगातार बढ़ते तापमान के चलते जहां एक तरफ घरों और प्रतिष्ठानों में बिजली का लोड बढ़ रहा है वही जगह-जगह पर ट्रांसफार्मर में आग की सूचनाएं भी आ रही हैं,,, जिसके पीछे बड़ा कारण भीषण गर्मी और बढ़ता लोड है,,, ऐसे में विद्युत विभाग की ओर से शुरुआती दौर में पंखे लगवा कर ट्रांसफार्मर की कूलिंग का प्रयास किया गया ,,, बात बनती न देख विद्युत विभाग ने ट्रांसफार्मर के आगे कूलर लगवाये लेकिन बावजूद उसके समस्या जस की तस बनी रही,,, जिसके बाद अब नई पहल करते हुए विभाग की ओर से ट्रांसफार्मर को रुक-रुक कर पानी से धोया जा रहा है,,, केस्को मीडिया प्रभारी श्रीकांत रंगीला ने बताया कि तपती गर्मी में लगातार ट्रांसफार्मर जलने या खराब होने की शिकायतें आ रही थी इसके बाद अब यह नई प्रक्रिया की जा रही है,,, फिलहाल पानी डालने के बाद ट्रांसफार्मर का तापमान काफी कम हो जाता है और जलने या खराब होने की शिकायतें भी कम हो जाती हैं ।