कानपुर

 

कानपुर महानगर के थाना कलेक्टर गंज स्थित बिरहाना रोड दवा मार्केट में उस समय हड़प्पा मच गया जब मार्केट में ही मंदिर के बाहर लगी जलपान की दुकान में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई आनंन फानन में आसपास के दवा दुकानदारों ने आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दमकल विभाग को सूचना दे दी है आग की सूचना पर मौके पर पहुंची fso कैलाश चंद्र की टीम ने आग को चारों तरफ से घेर कर आग को बुझाने शुरू कर दिया है और आग के कारणों का पता लग रही है जानकारी के मुताबिक दवा व्यापारी शिवम ने बताया कि कानपुर की यह बिरहाना रोड दवा मार्केट में हजारों की संख्या में दुकानों से थोक दवा का कारोबार होता है और रोजाना 25 से 30 हजार व्यापारी पूरे उत्तर प्रदेश से दवा की खरीदारी करने आते है। मार्केट में अवैध रूप से अतिक्रमण कर कई लोग खाने पीने का काम करते हैं जिससे घरेलू सिलेंडर और आग भी जलाई जाती है।मार्केट के अंदर ज्ञान भारती boys इंटर कालेज है उसी के बगल में शीतला माता का एक मंदिर है उसी के बाहर अवैध रूप अतिक्रमण कर दुकान चल रही थी अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई आग लगते ही दुकानदार मौके से फरार हो गया मौके पर पहुंचे फायर विकेट के कर्मियों ने आग को बूझकर शांत किया और कार्रवाई कर रही है वहीं दवा मार्केट में ही निवास करने वाले शिवम गुप्ता का कहना है कि उनका मकान किसी दवा मार्केट में है और उसका पूरा परिवार रहता है घर के बगल में वर्षों से अवैध अतिक्रमण कर होटल का संचालन किया जा रहा है जबकि मार्केट में हजारों की संख्या में दो पहिया वाहन खड़ी होती हैं आने जाने का रास्ता सकरा है साथ ही कई ऐसे थोक दवा कारोबार के लिए परिसर में अपार्टमेंट बने हैं जिनमें फायर की कोई भी व्यवस्था नहीं है आज एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया है। पीड़ित शिवम गुप्ता ने नगर निगम से गुजारिश की है कि बिरहाना रोड के दवा मार्केट में नगर निगम अवैध अतिक्रमण को हटाए जिससे अगर कोई हादसा होता है तो उस पर काबू पाया जा सके मार्केट में ही दो स्कूल है एक ज्ञान भारती इंटर कॉलेज बॉयज स्कूल है दूसरा ओमर वैश्य बच्चों का स्कूल है और मार्केट होने की वजह से पूरे प्रदेश से हजारों की संख्या में दवाइयां खरीदने आते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *