कानपुर
कानपुर ट्रैफिक पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया ।
पनचक्की चौराहे पर के पास बाइक सवार व्यक्ति डिवाइडर में टकरा कर घायल ।
कानपुर में ट्रैफिक, यातायात के TSI रानू सिंह की ड्यूटी कानपुर के पनचक्की चौराहे पर लगी थी तभी एक बाइक सवार असंतुलन के चलते डिवाइडर से जा लड़ा और घायल हो गया । पनचक्की चौराहे पर भीड़ लग गयी और लोग तमाशा देख रहे थे और वीडियो बनाने में लग गए कि
तभी एक्शन में आये टीएसआई रानू सिंह व उनकी पूरी टीम ने घायल व्यक्ति को सड़क पर से उठा कर ई रिक्शा के जरिये पास के अस्पताल भेजा ।
घायल के अस्पताल जाने के बाद राहगीर टीएसआई रानू सिंह की तारीफ करते दिखे ।