कानपुर में एक महिला कमरू निशा लगातार पुलिस की चौखट का दरवाजा खटखटाते हुए न्याय न मिलने पर मीडिया के पास पहुंचकर गुहार लगायी दरअसल कानपुर के थाना बाबू पुरवा क्षेत्र अंतर्गत बाकरगंज अजीतगंज केडीए कालोनी मे करीब 17 वर्षो से एक दंत मंजन की दुकान थी जिसको वहां के मालिक साबिर अली जो कि खुद केडीए के किरायदार है 21 फरवरी की रात ताला तोड़कर दुकान से सारा सामान गायब कर कब्जा कर लिया इस मामले में कानपुर प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता करते हुए पीड़िता कमरूनिशा के वकील चांद मोहम्मद बताया कि उनको 3800 रूपए किराया देते थे उसके बाद भी जबरन कब्जा कर लिया जब इसकी शिकायत थाना बाबू पुरवा से करी तो मुकदमा नहीं लिखा गया थक-हार पर एडिशनल सीपी हरिश चन्दर के पास गयी तो उनके आदेश के बाद मुकदमा तो पंजीकृत कर लिया गया लेकिन डेढ़ महीने भी जाने के बाद भी पुलिस ने कोई जांच नहीं करी फिर पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद एसीपी बाबू पुरवा को जांच सौंपी गई लेकिन फिर भी पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं करी पिता का आरोप है कि इसमें चौकी का दरोगा राहुल कुमार पस्तोर जो की जांच अधिकारी है पूरी तरीके से आरोपी से मिला हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *