कानपुर 1 जून। अव्वल तो प्रदेश की योगी सरकार ने अपराधियों और भू-माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दे रखा है लेकिन भाजपा और वरिष्ठ नेताओं की आड़ में नव विकसित बस्तियों में बसे दबंगों ने कमजोर और दबे- कुचले वर्ग की जमीनों पर कब्जे का खेल तेज कर दिया है। यशोदा नगर के. ब्लाक में खुद को विधानसभा अध्यक्ष का पीआरओ बताने वाले लालजी तिवारी नामक एक और भू-माफिया खड़ा हो गया है। किराए पर लिए मकान को कब्जाने की कोशिश करने वाले इस नये भू-माफिया ने भाजपा के जिला महामंत्री तक की जमीन कब्जा ली, हालांकि बाद में उसे पीछे हटना पड़ा। नौबस्ता थाना प्रभारी के खास इस भाजपाई भू-माफिया ने कई जमीनों पर अपना दावा ठोंक रखा है और असल मालिक को गुंडों और पुलिस से धमका कर उनको जमीन पर मालिकाना हक छोड़ने को विवश किया जाता है। ताज्जुब की बात यह है कि कमिश्नरेट तक इसकी अनेक शिकायतों और मुकदमों के बाद भी कोई कार्रवाई करने की बजाय पुलिस संरक्षण दे रही है। कई पोर्टलों और वाट्सएप वाले फर्जी पत्रकार भी जमीनों के इस खेल में शामिल हैं। विधानसभा अध्यक्ष के सचिव राकेश तिवारी और वीडी राय ने लालजी तिवारी के प्रतिनिधि अथवा जुड़े होने की खबरों का खंडन करते हुए ऐसे सभी भू-माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने को कहा है।
2024-06-01