कानपुर
हाइवे पर डंपर और ऑयल ट्रक में हुई भिड़ंत, बीच सड़क फैला तेल, बड़ा हादसा टला ।
सुबह सवेरे हुई इस घटना से कई घंटो बाद तक लगा रहा जाम, गुजरने वाले वाहन तेल पड़ा होने से फिसल कर गिरे ।
कानपुर पनकी हाइवे पर सुबह एक डम्फर ट्रक और ऑयल ट्रक में भिड़ंत हो गयी, जिस कारण ऑयल ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया और बीच हाइवे पर चारो तरफ तेल ही तेल फैल गया । दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मसक्कत करी की जाम की स्थिति ना बने लेकिन फिरभी हाइवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया ।
बीच सड़क पर तेल फैलने से वहां से गुजरने वाले वाहनों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा, कुछ दोपहिया सवार तो बीच सड़क गिर भी गए, जिन्हें तत्काल ही उठा कर किनारे करवाया गया ।
अभी भी सड़क पर तेल पड़ा हुआ है, पुलिस के द्वारा बालू और मिट्टी की व्यवस्था करवाई जा रही है ताकि सड़क पर से फिसलन को कम किया जा सके ।
इस दुर्घटना पर अभी तक किसी प्रकार की कोई आधिकारिक बाइट नही आई है