जून की मिलेगी केस्को संविदा कर्मचारियों को बढी हुई सैलरी
13120 रूपये प्रतिमाह लाइनमैन व कम्प्यूटर ऑपरेटर
10668 प्रतिमाह हेल्पर
केस्को एमडी एवं कानपुर डीएम रही रौशन जैकब ने केस्को में लागू कराया था न्यूनतम वेतनमान
संविदा लाईनमैन एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर के वेतन में मँहगाई भत्ता 505 रूपये व संविदा हेल्पर के वेतन में 410 की वृद्धि लेबर कमिश्नर उत्तर प्रदेश द्वारा की गई है।केस्को महामंत्री दिनेश सिंह भोले की मांग पर केस्को के संविदा लाइनमैन, संविदा हेल्पर एवं संविदा कम्प्यूटर ऑपरेटर को न्यूनतम वेतनमान 2015 में लागू कराया गया था जिसे तत्कालीन कानपुर डीएम एवं केस्को एमडी रौशन जैकब ने केस्को में लागू कराया था जिसके फलस्वरूप
हर वर्ष प्रर्वतनीय मँहगाई भत्ता उत्तर प्रदेश लेबर कमिश्नर द्वारा जारी किया जाता है।पहले केस्को कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं लाइनमैन और हेल्परों का वेतन अगल अगल था केस्को प्राइवेट गैंग कमीशन पर काम करती थी जिसे प्रति डिस्कनेशन के ऐवज में केस्को ठेकेदार द्वारा भुगतान किया जाता था।केस्को मीटर रीडर आज भी कमीशन पर काम करते हैं जिन्हे प्रति बिल 3 रूपये दिया जाता है।