कानपुर
कानपुर में सनातन मठ मंदिर रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष उमेश तिवारी का आरोप उनको बंधक बना कर करी गयी मारपीट ।
समाजवादी पार्टी के पूर्व पार्षद एवं इरफान सोलंकी के कथित गुर्गे सलीम बेग पर लगाया आरोप ।
कानपुर में सनातन मठ मंदिर रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष उमेश तिवारी ने समाजवादी पार्टी के पूर्व पार्षद एवं इरफान सोलंकी के कथित गुर्गे सलीम बेग पर आरोप लगाया है कि उनको 2 घंटे से अधिक समय तक बंधक बना कर उनके साथ मारपीट करी गयी है । इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं कानपुर शहर की मेयर प्रमिला पांडे को असंवैधानिक शब्दों का प्रयोग कर उनके मान मर्दन का प्रयास भी किया गया । जिसका ऑडियो भी समिति के पास सुरक्षित है । इस पूरी घटना की शिकायत थाना अनवरगंज में की गई ।
फिलहाल उच्चाधिकारियों के साथ बैढक कर समिति ने आवश्यक विधिक कार्यवाही की मांग करी है ।
जिस पर कानपुर पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जांच के उपरांत यदि घटना में सत्यता पाई जाएगी तो आवश्यक विधिक कार्यवाही अवश्य की जाएगी ।