भीषण गर्मी के चलते सैनिक ने राहगीरों को वितरण
कानपुर, भीषण गर्मी के चलते गर्मी से बचाव के लिए राहगीरों को शरबत वितरण किया कारगिल पेट्रोल पंप बर्रा-7 राष्ट्रीय राजमार्ग पर शर्बत वितरण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें रहागीरों को शर्बत वितरण कर उनकी सेवा की गई। ईश्वर से प्रार्थना हैं, कि अधिक गर्मी को नियंत्रित करें। कृष्ण कुमार सिंह चकित ने बताया कि सेना के शौर्य का हैं सम्मान, गर्मी में रहागीरों को शर्बत वितरण कर किया नेक काम। इस पावन आयोजन पर चंद्रभान पोरवाल, मयंक पोरवाल, के. के. सिंह चकित, प्रदीप चौधरी, गोल्डी, अंकित बाजपेई, शुभम तिवारी आदि लोग उपस्थित रहें।