सजेती में चोरो ने एक घर को बनाया निशाना, जेवर सहित लाखों का माल किया पार
Û दो सगे भाईयों के साथ भतीजे की अलमारी तोडी, नकदी व जवरों पर किया हाथ साफ
कानपुर नगर, थाना सजेती क्षेत्र के अंतर्गत बीती रविवार की देर रात चोरो द्वारा एक घर को निशाना बनाते हुए वहां चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोरो ने जहां लाखों के जेवरो पर हाथ साफ किया तो वहीं 80 हजार से अधिक की नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गये। सोमवार की सुबह चोरी की घटना की जानकारी होने पर पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पडताल प्रारम्भ की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सजेती क्षेत्र के कोहरा गांव में एक ही घर में दो सगे भाईयों के घर पर चोरो ने चोरी की घटना को अजांम दिया साथ ही भतीजे की अलमारी को भी तोडकर चोरी की गयी। बताया जाता है कि रविवार की देर रात चोरो ने अलमारी का ताला तोडकर लाखों रूपये के जेवरों पर हाथ साथ किया साथ ही लगभग 80 हजार से अधिक की नकदी भी ले गये। सोमवार की सुबह चोरी होने की जानकारी के बाद पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास पूंछताछ करते हुए अपनी जांच शुरू की। थाना प्रभारी सेजती बृजभान सिंह की माने तो घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा।