*कानपुर ब्रेकिंग न्यूज़*
*थाना फजलगंज चौकी इंडस्ट्रियल एरिया चौकी इंचार्ज नहीं संभाल पा रहे हैं चौकी छेत्र का क्रांइम*
कानपुर/दिनांक 10/5/2024
5 बजकर 30 मिनट की घटना है चौकी क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया में जहां थाना फजलगंज क्षेत्र में सुकुन की बाइक की पार्ट्स की दुकान है वहीं क्षेत्र में रहने वाले 1 दबंग सूरज कुमार 2 दबंग जितेंद्र कुमार 3 दबंग रोहित भेड़िया सुकून की दुकान में जबरन घुस के लाठी डंडों से मार पीट की और फोन भी तोड़ दिया शोर शराबा सुनकर आसपास के दुकनदार इकट्ठा हुए तो जान से मारने की धमकी देकर भाग गए सुकन पासवान द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर अभी तक कोई पुलिस ने कार्यवाही नहीं की *रोहित भेड़िया जितेंद्र सूरज कुमार क्षेत्र में दबंग प्रगति के आदमी हैं*