*हाई वोल्टेज करंट से लोगों का लाखों का नुकसान*
*कानपुर दक्षिण:* नौबस्ता क्षेत्र के हंसपुरम उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले हनुमंत विहार मोहल्ले में रविवार को दोपहर हाई वोल्टेज करंट से लोगों का लाखों को नुकसान हुआ। लोगों के टीवी, फ्रिज, ट्यूब लाइट, पानी की मोटरें, बॉक्स, बिजली के बोर्ड समेत कई अन्य उपकरण जलकर बर्बाद हो गए।
स्थानीय निवासी श्याम बाबू अवस्थी, सोनू पांडे, नारायन दुबे ने बताया कि हाईवोल्टेज आने के बाद किसी की पानी की मोटर, टीवी, बल्ब, फ्रिज , कूलर,बिजली का बोर्ड आदि जलकर बर्बाद हो गया। क्षेत्रीय लोगो का कहना है कि बिजली के खंभे ना होने के कारण हाई टेंशन लाइन पार कर लाईट लाने को मजबूर है एसडीओ संजय सिंह का कहना है कि करंट का फ्लो कम कर दिया है और क्षेत्र मैं सर्वे कराकर नए विद्युत पोल लगाएंगे और क्षेत्र में नए विद्युत पोल लगातर लग रहे है