जिलाधिकारी से मिलकर परिषद ने कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान की रखी माँग-राजा भरत अवस्थी
कानपुर,आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह से राज्य कर्मियों की समस्याओं के निराकरण की माँग की।परिषद अध्यक्ष अवस्थी ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी चिकित्सा कैशलेस योजना का लाभ प्राइवेट अस्पतालों द्वारा नहीं दिए जाने की जानकारी जिलाधिकारी को दी गई ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इस समस्या के निराकरण हेतु शीघ्र कार्यवाही कराए जाने के लिए जिलाधिकारी ने आस्वस्त किया है।राज्य कर्मियों को आवंटित सरकारी आवास पुलिस कर्मियों को आवंटित किए जाने पर परिषद ने जिलाधिकारी से यह माँग की है कि राज्यकर्मियों के आवास पुलिस कर्मियों को आवंटित न किए जाए।जिलाधिकारी ने सरकारी आवास आवंटन की नीति बनाकर पुलिस कर्मियों को आवंटन न किए जाने के लिए कहा है।निर्वाचन ड्यूटी में लगाए गए ऐसे कर्मियों जिनको अभी तक निर्वाचन भत्ता नहीं दिया गया है, को भत्ता दिए जाने की माँग करने पर जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन भत्ता का भुगतान कार्मिकों के बैंक खाते में शीघ्र भेज दिया जाएगा।प्रतिनिधि मंडल में कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मुन्ना बाबू सैनी,संरक्षक इं.ए एन द्विवेदी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणधीर सिंह यादव, मन्त्री इं.कोमल सिंह,चेयरमैन साहब सरताज,संगठन मंत्री हरीश श्रीवास्तव शामिल रहें।