नौबस्ता चौराहे में डग्गामार वाहनों की वजह से सरकार के राजस्व को हो रहा है भारी नुकसान

 

नौबस्ता चौराहे में डग्गामार वाहनों की वजह से सरकार के राजस्व को हो रहा है भारी नुकसान आपको बताते चलें सबसे व्यस्ततम चौराहा कानपुर के नौबस्ता चौराहे पर डग्गामार वाहनो की वजह से रोडवेज बसो एवं सीएनजी बसो मे सवारीयो का लगा टोटा कानपुर के नौबस्ता चौराहे पर कानपुर सागर हाईवे पर डग्गामार वाहनों की वजह से कानपुर सागर हाईवे पर चलने वाली कानपुर से घाटमपुर सीएनजी बस रोडवेज बसों में सवारियां नहीं भरती बसो से डग्गामार चालक जबरदस्ती सवारियों को उतार कर अपनी गाड़ियों में बैठा लेते हैं दबंग स्टैंड संचालक के आगे यातायात पुलिस नतमस्तक साथ ही कार्रवाई के बजाय संरक्षण देती है यातायात पुलिस देखना है खबर प्रकाशित होने के बाद कानपुर कमिश्नरेट पुलिस करवाई करती है या दंबग स्टैड संचालकों के ऊपर यातायात पुलिस ऐसे ही मेहरबान रहेगी और जाम के भी झाम से जूझना पड़ता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *