कानपुर
पुलिस आयुक्त कानपुर द्वारा चलाये जा रहे अपराध उन्मूलन के तहत पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) जोन कानपुर नगर एवं श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त कलक्टरगंज के निर्देशन में थाना प्रभारी हरवंश मोहाल ने विगत अप्रैल माह में होटल श्री नारायण रेजीडेंसी के मैनेजर रोहित द्वारा की गई 2 लाख 15 हज़ार नगद, होटल के रिसेप्शन का मोबाइल व एक मोपेड की चोरी में आज दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर प्रेसवार्ता के जरिये सोकचना साझा करी ।
आपको बता दें कि अप्रैल माह में थाना हरबंश मोहाल में विवेक गुप्ता द्वारा होटल मैनेजर रोहित भारद्वाज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी कि होटल मैनेजर रोहित होटल के 2 लाख 15 हज़ार रुपये के साथ होटल का मोबाइल फोन ले कर रफूचक्कर हो गया है, जिस पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस फौरन हरकत में आई और ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से रोहित भारद्वाज और उसके साथी अमरीक सिंह को धर दबोचा । पकड़े गए अभियुक्त रोहित भारद्वाज के पास से जामा तलाशी मे 10,000/- रुपये नगद व एक एन्ड्राइड मोबाइल फोन व अभियुक्त अमरीक सिंह के पास से 7000/- रुपये नगद बरामद हुये व उसके बैंक खाते मे जमा 30,000/- रुपये सीज कराए गए है ।