पीजीटी परीक्षा की दोनों पालियों में 178 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

कानपुर देहात जिले में गुरुवार को पीजीटी की परीक्षा आयोजित हुई। कोरोना संक्रमण गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया गया। कड़ी सुरक्षा में आयोजित परीक्षा में दोनों पालियों में 178 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। अकबरपुर इंटर कालेज में आयोजित परीक्षा में संक्रमण से बचाव को देखते हुए मास्क, शारीरिक दूरी का पालन करते हुए परीक्षार्थियों को हाल में प्रवेश दिया गया। प्रथम पाली में पंजीकृत 564 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 117 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 436 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसके सापेक्ष 61 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक केके गुप्ता ने केंद्र का निरीक्षण किया।

स्टेटिक मजिस्ट्रेट उदयभान वर्मा, प्रधानाचार्य भारत सिंह व परीक्षा प्रभारी महेश दीक्षित ने एक एक कक्ष में जांच की। इसके साथ ही डीआईओएस अरविद कुमार द्विवेदी, बीएसए सुनील दत्त मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *