कानपुर
केस्को अधिकारी मस्त जनता बेचारी त्रस्त सॉफ्टवेयर अपडेट के नाम पर बिजली अधिकारी जनता से लगवा रहें बिजली घर के चक्कर
दो महीनों से हजारों लोग बिजली का बिल सही करा करा के थके जा रहें हैं लेकिन अधिकारी लोगों से चक्कर लगवा लगवा के नही थक रहें है।सॉफ्टवेयर अपडेट के नाम पर लोंगों के मीटर के बिल चार से दस गुना बढ़ कर आ रहें हैं लोग उन बिलों को ठीक करा करा कर और केस्को के चक्कर काट काट के थके जा रहें है।केस्को अधिकारी सही जानकारी नही दे पा रहे है की ये बिल कब और कितने महीनों तक बढ़ कर आते रहें और लोग और कितने महीने बिजली घर के चक्कर लगाते रहेंगे।सॉफ्टवेयर अपडेट के नाम पर लोगों का बिल इतना ज्यादा बढ़ कर आ रहा है की लोग चिंता में बीमार पड़ रहें हैं और टेंशन में बिजली घर के चक्कर लगा रहें है।अधिकतर लोगों का कहना है की उन्होंने अप्रैल माह में अपने बढ़े हुवे बिल ठीक करा कर जमा करवाए थे और मई माह में लोगों के बिल फिर से अधिक बढ़ के आ गए।लोगों का कहना है और कितने दिन काम धाम छोड़ कर केस्को के चक्कर लगाए।कितने महीनों में जागेंगे अधिकारी वा कर्मचारी और कब गरीब जनता के सही होंगे बिल भरी भरी कब तक दूर होगी जनता की दुश्वारी।लोगों का कहना है की जनता की समस्या का समाधान मई माह के अन्त तक न हुवा तो इस समस्या की शिकायत माननीय मुख्यमंत्री जी से की जाएगी।