कानपुर
पानी नहीं तो वोट नहीं,, किया विरोध प्रदर्शन
कानपुर में जल संकट को लेकर लोगों ने खाली बर्तन सड़क में रखकर नाराजगी जाहिर करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और पानी नहीं तो वोट नहीं बोलते हुए नारेबाजी जाहिर करी
दरअसल कानपुर नगर निगम जोन 1 अंतर्गत वार्ड 98 इटावा बाजार में वर्षों से पानी की समस्या बनी हुयी है कई दिन पानी आता है तो महीनो समस्या बनी रहती है ऐसे म जल निगम क्षेत्रीय पार्षद दीपक शर्मा व विधायक अमिताभ बाजपेई कोई भी सुध लेने भी नहीं आते क्षेत्रीय जनता का आरोप है कि केवल चुनावी दौरे में सभी नेता केवल वोट मांगने आते हैं लेकिन समस्या का समाधान करने कोई भी नहीं आता
मीडिया से बातचीत करते हुए वार्ड 98 की जनता ने बताया कि 5 वर्ष पहले सरकारी पानी सुबह शाम दोनों समय आता था अब केवल नाम को आता है लेकिन कभी कभी,,,आस पास कोई व्यवस्था नहीं है जिसघर में समर सेविल लगा है वहां से पानी लेकर गुजारा करना पड़ता है पानी की टंकी भी दूर लगी है वहा से भी भरकर काम चला लिया जाता है लेकिन जो मुख्य समस्या है उसका समाधान नहीं हो रहा है।