ओब्स एंड गाइनी सोसाइटी के तत्वाधान में एक गोष्ठी का आयोजन

 

कानपुर ।SOPARB सोसाइटी व कानपुर ओब्स एंड गाइनी सोसाइटी के तत्वाधान में एक गोष्ठी का आयोजन निजी होटल में किया गया जिसमे मनिपाल से आये डॉ. प्रताप नारायण कुमार समय से पूर्व प्रसव की रोकथाम में प्राकृतिक माइक्रोनाइज्ड प्रोजेस्टेरोन की भूमिका के विषय पर चर्चा की।डॉ. मीरा अग्निहोत्री ने बताया 10 से 15% प्रीटर्म डिलीवरी डिलीवरी का गर्भवती महिलाओं में पाई जाती है और पूरी दुनिया में नवजात शिशु में इसका 60% पूरी दुनिया में भार है अकारण किसी किसी में कोई भी कारण नहीं पता लगता और 35% में उसकी एमनीओटिक मेम्ब्रेन फट जाने की वजह से होता है और 25% जो होता है जो गर्भावस्था में महिलाओं को गर्भावस्था की मेडिकल समस्यों के कारण जैसे बैक्टीरियल वेजाइनोसिस मेडिकल डिसऑर्डर्स डायबिटीज इन बच्चों को सांस लेने में दिक्कत होती है पीलिया से ग्रसित होते हैंintraventricular हेमरेज होता है SOPARB सोसाइटी, अध्यक्ष डॉ कल्पना दीक्षित कानपुर ओब्स एंड गाइनी सोसाइटी, डॉ. रेशमा निगम सचिव कानपुर ओब्स एंड गाइनी सोसाइटी,डॉ. किरन पांडेय,डॉ. उषा गोयनका व डॉ. कंचन शर्मा मौजूद रहीं व डॉ. अमृता शाह व डॉ. रीना कौल मट्टू ने आये हुए सभी सदस्यों व अतिथि गण को धन्यवाद् दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *