*अप्राकृतिक यौन संबंध (377) तथा बलात्कार (376) की पीड़िता न्याय के लिए मुंबई से पहुंची लखनऊ उपमुख्यमंत्री की चौखट पर*
*उन्नाव। देश की बेटी नगर पालिका परिषद गंगाघाट के पति संदीप पाण्डेय द्वारा किए जा रहे अनवरत उत्पीड़न से तंग आकर न्याय तथा सुरक्षा के लिए हजारों किलोमीटर का सफर करके आज लखनऊ स्थित उपमुख्यमंत्री की चौखट पर पहुंची।*
*पत्रकारों से उत्पीड़न की दास्तान बयां करते हुए युवती ने बताया की अध्यक्षा के पति संदीप पाण्डेय ने उसके साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दी, मुकदमा लिखे जाने के बाद से बलात्कार तथा अप्राकृतिक यौन उत्पीडन का आरोपी संदीप पाण्डेय लगातार उसे डराने धमकाने के साथ जीवन लीला समाप्त करने पर आमादा है।*
*कुख्यात नगर पालिका परिषद गंगाघाट की अध्यक्षा का पति संदीप पाण्डेय पर ipc 377, 376 आदि गैर जमानतीय गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हैं जिसमे वह जमानत पर बाहर है किंतु बतौर पीड़िता बाहर आने के बाद से कुख्यात आरोपी लगातार पीड़िता की जान का दुश्मन बना हुआ है।*
*इन दिनों उक्त बलात्कार के आरोपी की मंचों पर राजनेताओं को क्षद्मभेसी सम्मान करते हुए फोटो कानून व्यवस्था को चुनौती तथा एक बेटी के साथ हुई बर्बरता का व्याख्यान संदीप पाण्डेय स्वतः कर रहा है।*