*आज 10 मई 2024*
*कानपुर महानगर उत्तर*
भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर उत्तर के *जिला अध्यक्ष दीपू पांडे* ने सभी जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष मंडल प्रभारी मोर्चो के अध्यक्षों के साथ कल भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी के समर्थन मे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए एक बैठक केंद्रीय कार्यालय मे की ॥
बैठक को संबोधित करते हुए जिला *अध्यक्ष दीपू पांडे* ने कहा कि सभी वार्ड में 100 मोटरसाइकिलों के साथ एक जगह एकत्र होकर पूरे वार्ड मे जुलूस बनाकर घूमते हुए माहौल बनाते हुए भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद ,दो बाते न जाना भूल राम का मंदिर कमल का फूल नारों से पूरे शहर मे एक माहौल बनाने का भी काम करना है ॥
कानपुर उत्तर की तैयारियों को तेज करने के लिए पूरे शहर मे घरों में झंडे व गेट बना कर सजाने का कार्य शुरू कर दिया है ॥
कानपुर उत्तर के तीन विधानसभाओं के 12 मंडलों के अध्यक्षों को सभी को एक जगह 500 लोगो को एकत्रित हो कर पूरे मंडल मे गगनभेदी नारों के साथ मोदी योगी जिंदाबाद पूरा वातावरण भाजपा के पक्ष मे बनाते हुए जनसभा मे पहुचेंगे ॥
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की महाराज की जनसभा को सुनने के लिए अल्पसंख्यक मोर्चे की महिलाएं भी जनसभा में पहुंचेगी
सभी मोर्चो युवा मोर्चा ,महिला मोर्चो ,अल्पसंख्यक मोर्चा को भी 2000 लोगो को लाने की जिम्मेदारी मोर्चा अध्यक्षों को दी गई है ॥
भारतीय जनता पार्टी ने कल होने वाली जनसभा में सभी मठ मंदिर के महंत एवं संतों को भी आमंत्रित किया है ॥
बैठक मे प्रमुख रूप से जितेंद्र विश्वकर्मा संतोष शुक्ला पूनम कपूर आनंद मिश्रा लोकसभा चुनाव प्रभारी अंकित बाजपेई अनुराग शर्मा रंजीत भदौरिया अनुपम मिश्रा प्रमोद विश्वकर्मा दीपक सिंह नवाब सिंह गौरव पांडे अभिमन्यु सक्सेना करन यादव आदि लोग मौजूद रहे ॥