कानपुर

 

 

कलयुग की बेवफा पत्नी और उसके प्रेमी को पीड़ित पति ने भिजवाया जेल,

 

मामला है थाना चकेरी के अंतर्गत आने वाले सनिगवा का जहां बीते 1 महीने से एक पीड़ित मजदूर पति अपनी पत्नी की बेवफाई झेल रहा था, पति ने कई बार अपनी पत्नी को समझने की कोशिश करी कि तुम गलत काम कर रही हो, मेरा विश्वास तोड़ रही हो, लेकिन पत्नी ने पति की एक न सुनी और अपने प्रेमी के साथ पति को जान से मारने की धमकी देने लगी, जमकर रोजाना रासलीला मानने लगी, और कहने लगी की मैं जो कर रही हूं मुझे करने दो, अगर मेरा विरोध किया तो जान से हाथ धोना पड़ेगा, पति इतना सीधा था की अपनी इज्जत अपनी लाज बचाने के चक्कर में किसी से अपनी आप बीती बात ना सका, लेकिन पानी तो तब सर से ऊपर हो गया जब बेवफा कलयुग की पत्नी और उसके प्रेमी ने पीड़ित पति को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली, और इसी योजना के तहत बीते दो दिन पहले पति जब मजदूरी कर के घर लौटता है, तो उस वक्त रात के लगभग 12:00 बजे थे, पति जैसे ही कमरे के अंदर इंट्री करता है, तो वह देखता है कि उसकी बेवफा पत्नी उसका प्रेमी संतोष कमरे के अंदर रासलीला रचा रहे थे, जैसे ही पति इसका विरोध करता है तो पीछे से प्रेमी संतोष पीड़ित पति का हाथ पकड़ लेता है, और अय्याश पत्नी ब्लेड से कई अनगिनत वार अपने पति के ऊपर कर देती है, पति को लहू लोहान कर देती है, पीड़ित पति किसी तरीके से धक्का देकर अपनी जान बचाता है, और वहां से भाग निकलता है।पीड़ित पति इसकी सूचना पुलिस को देता है और पूरा मामला थाना चकेरी के थाना प्रभारी अशोक दुबे के संज्ञान में आता है, तो अशोक दुबे तत्काल रूप से पीड़ित पति की मदद करने के लिए चौकी प्रभारी सनिगवा विजय सिंह को इसके आदेश देते हैं, की तत्काल पत्नी और उसके प्रेमी संतोष को गिरफ्तार कर के उन पर मुकदमा दर्ज करे।

लेकिन चौकी प्रभारी विजय सिंह उल्टा पीड़ित पति को कहते हैं कि ब्लड तूने खुद मारा है, पीड़ित को बद्दी बद्दी गालियां भी दी जाती है, और पीड़ित को चौकी से भगा दिया जाता है। पीड़ित न्याय की गुहार लगाने के लिए डीसीपी पूर्वी (एसके सिंह ) के पास पहुंचता है, डीसीपी पूर्वी एसके सिंह से पीड़ित अपने ऊपर हुई घटना क्रम के बारे में पूरी बात बताता है, डीसीपी पूर्वी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रेमी संतोष और पीड़ित की अय्याश पत्नी के ऊपर जानलेवा हमला करने के तहत कार्रवाई करने के आदेश देते हैं।कलयुग की बेवफा पत्नी और उसके प्रेमी संतोष के ऊपर, धारा, 307, 506, के तहत गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज किया जाता है, और चकरी इंस्पेक्टर अशोक दुबे की तत्काल कार्रवाई को अमल में लाते हुए दोनों को हिरासत मे ले कर जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम करते है।पीड़ित पति रेहान अहमद ने मीडिया से बात करते हुए डीसीपी पूर्वी एसके सिंह, चकरी थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक दुबे, का हाथ जोड़कर धन्यवाद भी किया है, साथी मीडिया को अपनी आप बीती भी बताई।फिलहाल कलयुग की अय्याश पत्नी और उसका दबंग आशिक प्रेमी संतोष इस वक्त जेल की सलाखों के पीछे अपने अच्छे दिनों को याद कर रहे हैं, और अपने बुरे कर्मों को कोष भी रहे हैं, लेकिन कहते हैं ना कि अब पछतावे से क्या फायदा जब चिड़िया चुग गई खेत।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *