*काँग्रेस पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी, स्वतन्त्र जनता राज पार्टी, अपना दल, राष्ट्रीय लोक दल, भारतीय प्रजा शक्ति पार्टी, shiv सेना, राष्ट्रीय जनता दल, लोक ज़न शक्ति पार्टी, राष्ट्रीय समानता दल, पीस पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी*।

बुन्देलखण्ड संयुक्त मोर्चा अन्तर्गत *बुंदेलखंड क्रांति दल, बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा, बुंदेलखंड विकास सेना, बुंदेलखंड विकास दल, बुंदेलखंड राज्य निर्माण सेना, बुन्देलखण्ड नव क्रांति सेना, बुंदेलखंड नव निर्माण सेना, बुंदेलखंड अधिकर आंदोलन* आदि राजनैतिक एवं गैर राजनैतिक संगठनों ने बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण को खुला समर्थन दिया है।

समर्थक सभी संगठनों से निवेदन है कि अब कर गुजरने का समय आ गया है इसलिए जिन क्षेत्रों में चुनाव 20 मई को होना है उनमे हमीरपुर-महोबा क्षेत्र को छोड़ कर “*तुम्हें राम कौ कौल* ” झाँसी, जालौन एवं बांदा के सांसदों को हरा कर केंद्र सरकार पर दबाव बनाकर बुन्देलखण्ड राज्य बनवाने में सहयोग कीजिए।

भानू सहाय अध्यक्ष

बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा

9415588500

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *