महाराणा प्रताप की 484 वीं जयंती के उपलक्ष्य पर क्षत्रिय महासभा ने जरीब चौकी स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया ।
क्षत्रिय महासभा के विवेक भदौरिया ने बताया कि क्षत्रिय समाज आज महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष शपथ लेता है कि देश और समाज के हितों की रक्षा के लिए सदैव समर्पित रहेगा और आवश्यकता पड़ने पर अपने प्राणों की बाजी लगाने से भी नही चुकेगा । महाराणा प्रताप ने मुग़लों की सेना से जिस प्रकार लड़ते हुए देश का मान रक्खा था उसी प्रकार क्षत्रिय समाज उनकी प्रेरणा से अभिभूत होते हुए सदैव देश हित को सर्वोपरि रक्खेगा । प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कानपुर बार एसोसिएशन के महामंत्री भानु प्रताप सिंह ने भी समाज और देश हितों के लिए सदैव आगे रहने की बात कही । इस अवसर पर भाजपा नेता दीपू ठाकुर, पिंटू ठाकुर, अमित परिहार, आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।