युवा वर्ग हेतु पांच स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण कराऊंगा: निर्दलीय आलोक मिश्रा
कानपुर, कानपुर नगर लोकसभा से निर्दलीय उम्मीदवार आलोक मिश्रा ने पांचो विधानसभाओं में घूम-घूम कर अपने समर्थकों के साथ वोट देने की अपील की कहां की युवा वर्ग हेतु अपने लोकसभा क्षेत्र में पांच स्पोर्ट्स स्टेडियम पर निर्माण कराऊंगा जिसमें प्रत्येक वर्ग से 50-50 युवा मुफ्त में अपनी इच्छा अनुसार खेल का चयन कर अभ्यास कर सकेंगे ताकि मेरी लोकसभा के युवा पैसे के अभाव में अपनी प्रतिभा को दफन ना करें आगे कहा कि कानपुर में मात्र एक स्टेडियम है जिसमें नेशनल टीम में भी आकर क्रिकेट मैच खेलती हैं लेकिन हमारे शहर का बच्चा खेलकूद करने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है जिसके कारण बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर नहीं मिलता! जनसंपर्क लकड़ मंडी, हाता छोटे मियां, चूड़ी वाली गली, कर्नलगंज, नीली पोस्ट रोड, बजरिया चौक, चूड़ी महल, बकरा मंडी इत्यादि क्षेत्र में जनसंपर्क किया!