2024 यूपी कैटेट की ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि हुई विस्तारित
कानपुर नगर, चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलसचिव डॉक्टर पी के उपाध्याय ने बताया कि उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा 2024 (यूपी कैटेट) के ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि विस्तारित कर दी गई है। डॉक्टर उपाध्याय ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 7 मई 2024 से बढ़ाकर दिनांक 17 मई 2024 तक कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के पांचो कृषि विश्वविद्यालय यथा सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ, चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर, आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अयोध्या, बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय बांदा तथा महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुशीनगर से संबंधित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन अब दिनांक 17 मई 2024 तक विस्तारित कर दी गई है। जबकि आवेदन शुल्क दिनांक 18 मई 2024 तक जमा कर सकते हैं। डॉ उपाध्याय ने छात्र छात्राओं को सलाह दी है कि पाठ्यक्रम, परीक्षा अहर्ता ,शुल्क, सीटों की संख्या एवं सूचना विवरणिका कृषि विश्वविद्यालय मेरठ की निर्धारित वेबसाइट http://upcatet .org या www.svpuat.edu.in पर उपलब्ध है।