कानपुर पुलिस आयुक्त की जनसुनवाई केंद्र पुलिस मुख्यालय पर एक पीड़ित पति ने फर्जी पत्रकार द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न और ब्लैकमेल से अजीज होकर न्याय की गुहार लगाई है वही पीड़ित युवक की फरियाद सुनकर पुलिस आयुक्त ने कार्यवाही कर मुकदमा लिखने का आश्वासन दिया है न्याय की गुहार लगाने आए पीड़ित फुरकान ने बताया कि वह थाना रेल बाजार अंतर्गत सुजानगंज का निवासी है। और थाना बाबूपुरवा अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में मुर्गा का कारोबार करता है।और उसकी पत्नी साहिबा से घरेलू कलह के चलते विवाद हो गया था।जिस पर पारिवारिक और क्षेत्रीय लोगो के हस्तक्षेप करने से समझौता हो गया था।पीड़ीत फुरकान का कहना था समझौता करने के बाद पत्नी साहिबा ने बाबूपुरवा निवासी अपने आप को पत्रकार बताने वाले हामिद हुसैन से मिलकर मिली भगत कर एक वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेल कर दो लाख रुपए की मांग करने लगे।और ना देने पर फर्जी मुकदमों में फसाकर जेल भेजने की धमकी दे रहे है।जब पुलिस से ब्लैक मेल दो लाख रुपए की मांग की शिकायत की तो जानकारी हुई की आरोपी फर्जी पत्रकार पर पहले से ही बाबू पुरवा थाने में रंगदारी मांगने का मामला दर्ज है।साथ ही पत्नी साहिबा जैसे कई लोगो को अपने जाल में फांस कर लोगो से रंगदारी की मांग करता है।जिस पर आज कानपुर पुलिस कमिश्नर से फर्जी पत्रकार हामिद हुसैन और पत्नी साहिबा के खिलाफ शिकायत कर न्याय की अपील की है।जिस पर कमिश्नर मुख्यालय में लोगो की फरियाद सुन रहे पुलिस अधिकारी ने मुकदमा लिखने का आश्वासन देकर कार्यवाही करने की बात कही है।
2024-05-02