*आज 2 मई 2024*
*कानपुर लोकसभा*
विश्व के सर्वमान्य नेता एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 4 मई आगमन से पूर्व आज सभी गुमटी के बाजारों में किन्नर समाज द्वारा पीले अक्षत सभी को प्रधानमंत्री जी के रोड शो के लिए आमंत्रित किया आमंत्रित करने में *प्रमुख रूप से मंगलामुखी मन्नत मां किन्नर समाज के अन्य लोग* भी उपस्थित रहे ॥
मंगलामुखी मन्नत मां ने सभी दुकानदारों को अक्षत देते हुए कहा कि आप सभी को प्रधानमंत्री जी के रोड शो में पूरे परिवार के लिए आमंत्रित कर रही हूं ॥
जिसकी एक झलक पाने के लिए पूरा देश खड़ा रहता है वह सब आपसे स्वयं मिलने और प्रणाम करने आपके घर के बाहर आ रहे है ॥
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हम सभी के लिए भी बहुत अच्छे-अच्छे कार्य किए हैं हम सभी उनको भी आशीर्वाद देती हूं कि उनका वो जल्दी से प्रधानमंत्री बन के हम सभी के बीच मे आए
उनके शिष्यों एवं सभी ने नारे लगाते हुए कहा कि अबकी बार 400 पार ,फिर एक बार मोदी सरकार,जय जय श्री राम और भारत माता की जय से पूरा गुमटी बाजार गुंजायमान हो गया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष दीपू पांडे आनंद मिश्रा लोकसभा मीडिया प्रभारी अंकित बाजपेई वात्सेय त्रिपाठी किन्नर समाज की नेहा मां मंजू मां मारुति कपूर अनीता कपूर चांदनी तमन्ना प्रीति सारिका रिंकी वैशाली निहारिका मनीषा रौनक मनोरमा मुस्कान नंदिनी राधिका रुबीना हिना आदि लोग मौजूद मौजूद रहे ॥