खाता ना बही पुलिस जो करे वो सही बेटे के साथ हुई मार पीट और लूट की घटना दर्ज करने के लिए पिता अधिकारियों के दर दर भटक रहा है। कानपूर पुलिस कमिश्नर की जन सुनवाई में पिता ने न्याय की गुहार लगाई है।जानकारी के मुताबिक पीड़ीत पिता प्रवीण तिवारी ने बताया की उसके बेटा रुद्र तिवारी बीते दिनो 28 अप्रैल को गल्ला मंडी स्थित साहू ढावा में खाना खाने गया था।खाना खाने के बाद वास बेसिंग में हाथ धोते समय पास में बैठे कुछ लड़कों पर पानी की छीटे पड़ गई।जिस बेटे रुद्र तिवारी ने पैर छूकर माफी मांगी लेकिन उन आराजक तत्वों ने बेटे रुद्र की लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी और सोने की चैन और तीन हजार रुपया छीन लिया।और गंभीर हालत में घायल बेटे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा कर जब थाना हनुमंत बिहार में आरोपियों के खिलाफ मारपीट और लूट की शिकायत की तो हनुमंत बिहार थाना पुलिस ने अपलीकेशन लेकर एनसीआर तो दर्ज कर केवल मारपीट में कार्यवाही करने का दबाव बना रही।और आरोपियों से मिली भगत पीड़ित से समझौता करने का दबाओ बना रहे है।और आज जब पुलिस आयुक्त की जन सुनवाई में जेसीपी विपिन कुमार से दबंगों पर कार्यवाही और न्याय की गुहार लगाई तो उन्होंने केवल मारपीट में कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।लेकिन सोने की चैन और तीन हजार रुपया की लूट में कोई कार्यवाही करने से मना कर रहे है।और दबंग मामला वापस करने की धमकी दे रहे है।