कानपुर
अधिवक्ताओं पर हो रहे लगातार हमले और दर्ज हो रहे वकीलों पर मुकदमों के विरोध में कानपुर बार एसोसिएशन और लायर्स एशोसिएसन के पदाधिकारियों ने कानपुर पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर न्याय की अपील की है।और दर्ज हुए अधिवक्ता पर मुकदमे को निरस्त करने की बात कही।
पुलिस आयुक्त को ज्ञापन देने आए अधिवक्ता पदाधिकारी पूर्व लायर्स अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने बताया की कानपुर पुलिस कमिश्नारेट लगातार श्रंखला बद्ध अधिवक्ताओं पर बिना बार एशोसिएसन और लायर्स एशोसिएसन के जानकारी के मुकदमा दर्ज किए जा रहे है।पहले चमन गंज,कोहना,और अब बिधनू थाने में अधिवक्ता देवेंद्र बाजपाई पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर दिया है।जब की उस समय अधिकारियों के आदेश पर काम हुआ था।उसके बावजूद पुलिस अधिवक्ताओं पर मुकदमे दर्ज करते जा रहे ही।अगर पुलिस ने अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमे नही हटाए।तो अधिवक्ता समाज 4 मई को प्रधान मंत्री मोदी और मुख्य मंत्री रोड शो करने आए रहे है कानपुर उनसे मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेंगे और स्थित से अवगत कराएंगे।