जन-जन तक सरकार की उपलब्धियां पहुंचाएं- भोले
अकबरपुर लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले ने लोकसभा के अंतर्गत आने वाली घाटमपुर विधानसभा के भैरमपुर, कोरिया, ललौली, शाकाहारी, हरबंशपुर, गिरजापुर, पचपरेहटा, घटना बुजुर्ग, किशोरपुर, बरीमहतैन, निमिया खेड़ा, चंदापुर, कमलापुर, नवदी, कुआं खेड़ा, असधना, शेखपुर, मेहर, अलीपुर, क्षेत्रों का सघन दौरा कर जगह-जगह जनसंपर्क व बैठक कर लोगों से भाजपा के पक्ष मे मतदान करने की बात कही। प्रत्याशी भोले ने केंद्र व प्रदेश सरकार की जन समर्पित, जन समर्थित उपलब्धियों को गिनाते हुए समर्थकों से कहा हमें कार्यकर्ता धर्म का पालन करते हुए अपने सभी कार्य करने हैं। अबकी बार चार सौ पार के लिए 13 मई मतदान पूर्ण होने तक हम सबको चौबीसों घंटे परिश्रम के साथ-साथ सजग निगाह रखने की आवश्यकता है। हमें अपने विचार एवं व्यवहार में उच्चतम मांपदन्डों को अपनाते हुए जिस पथ पर चलने से भारी मतों से भाजपा की जीत सुनिश्चित हो उस पर निरंतर चलते जाना है। भोले ने नारा लगाते हुए कहा जन जन की यही पुकार लोगों ने कहा भोले, मोदी तीसरी बार भाजपा चार सौ पार। जनसंपर्क एवं बैठकों में प्रमुख रूप से प्रदेश सरकार में मंत्री राकेश सचान, विजय सचान, कमलेश त्रिवेदी, वेद व्रत सचान, अवनीश साहू, प्रेमनाथ बिश्नोई, संदीप पाल, रामस्वरूप कटियार, उपेंद्र सचान, बब्बू सचान साथ रहे।