आज दिनांक २९/०४/२०२४ को रसायन विज्ञान विभाग दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज कानपुर, आंतरिक गुणवत्ता आश्वाशन प्रकोष्ठ (संरक्षण) एवं अमर उजाला फाउंडेशन स्वास्थ्य परीक्षण के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय रोग प्रतिरोधक दिवस पर आज छात्राओं ,शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का वजन,ब्लड प्रेशर ,सुगर ,SPO2,पल्स,ब्लूडग्रुप,सीबीसी,आँखों की जाँच,ईसीजी,एवं डॉ परामर्श का शिविर लगा कर परीक्षण किया गया ।
शिविर का शुभारंभ प्राचार्या प्रो अर्चना वर्मा , प्रो अर्चना श्रीवास्तव ,प्रो रचना प्रकाश ,प्रो वंदना निगम , श्री कृष्णेन्द्र श्रीवास्तव ,अमर उजाला के समस्त सदस्यों द्वारा फ़ीता काट कर किया गया ।सभी में अपने स्वास्थ्य परीक्षण करवाने का बहुत ही जोश रहा ।बेहतर स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता आज महाविद्यालय के सभी सदस्यों में दिखायी दे रही थी।१६९ लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।