उत्तर प्रदेश बना गोठिया कप फुटबॉल नेशनल चैंपियन शिव का विजेता
Û कानपुर के कैंटोमैंट बोर्ड प्रेरणा स्कूल के कृष्णा अग्रवाल ने किया बेहतरीन खेल का प्रदर्शन
फोटो न0- 003
कानपुर नगर, स्पेशल ओलंपिक भारत द्वारा आयोजित गोठिया कप फुटबॉल नेशनल चेंपियन शिप 2024 का विजेता उत्तर प्रदेश बना। उ0प्र0 के टीम ने अच्दा प्रदर्षन करते हुए मध्य प्रदेश को 10-5 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जिसमें कानपुर कैंटोमैंट बोर्ड प्रेरणा स्कूल के कृष्णा अग्रवाल ने 6 गोल और गाजियाबाद के अदीब ने 4 गोल किए।
फाइनल मुकाबले में उ0प्र0 और पांडिचेरी के बीच मैच हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश ने यह मुकाबला 5-3 से अपने नाम कर लिया। इसमें भी प्रेरणा स्कूल के कृष्णा अग्रवाल ने 3 गोल तथा अदीब ने 2 गोल किया और उनका साथ कानपुर के माहम्मद बिलाल नोएडा के गुलशन ने दिया। उत्तर प्रदेश स्पेशल ओलंपिक एसो0 द्वारा कोच सत्येन्द्र सिंह यादव, कमल सिंह के नेतृत्व में प्रतिभाग गया। कैंटोनमेंट बोर्ड मुख्य अधिशासी अधिकारी अनुज गोयल, उपाध्यक्ष लखन ओमर, एरिया डायरेक्टर स्पेशल ओलंपिक भारत उ0प्र0 संजीव दोहरे, मनोज सिंह स्कूल प्रधानाचार्य डा0 शिक्षा अग्रवाल तथा सुब्रतो भद्र ने खिलाडी व कोच को बधाई दी।