कानपुर
काका देव थाने के तेजतर्रार पांडू नगर चौकी इंचार्ज राहुल शुक्ला लगातार अपराधियों पर कहर बनकर टूट रहे है।काकादेव की पांडू नगर चौकी इंचार्ज ने 1 नाजायज तलवार के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर किया।अभियुक्त संतोष ऊर्फ छोटू भाटिया पुत्र मुन्ना लाल भाटिया उम्र 21 वर्ष काकादेव सर्वोदय नगर का रहने वाला है।इसके खिलाफ पहले भी काकादेव थाने में मुकदमे दर्ज हैं।
आज मुखबिर की सूचना पर शेरा बैंड के सामने वाली गली के पास से गिरफ्तार किया।जिसके पास से 1 नाजायज तलवार बरामद हुई।अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से पांडू नगर चौकी इंचार्ज राहुल शुक्ला. उ.नि.यूटी अमित कुमार सिंह.का. आमोद कुमार के साथ पुलिस के अन्य लोग मौजूद रहे।