कानपुर
पांच वर्षों से फरार 25 हजार का इनामिया हुआ गिरफ्तार
कानपुर :- अभियुक्त संजय दुबे उदित रंजन अवस्थी उर्फ़ आनंद कृष्ण से पूछताछ से जानकारी मिली कि वह मुख्य्मंत्री आवास व सचिवालय के आस पास रहता है जहाँ पर बेरोजगार भोले-भाले लोग नौकरी के लिए आते है जिनको वह स्वयं को किसी विभाग का बड़ा अधिकारी होने का परिचय देता है और फजी पहचान पत्र दिखाकर उनको विश्वास दिलाता है कि वह वास्तव मे इस पद पर तैनात है भोले भाले लोग झांसे में फस जातेहै और उनसे डेढ़- दो लाख रुपये ऐंठ लेता है और बाद में फरार हो जाता है। दूसरे व्यक्ति के नाम पते से मोबाईल व सिम कार्ड खरीदकर उपयोग करता हैं।जिससे पुलिस इसको पकड़ नहीं सके साथ हीं लख़नऊ के एक महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के साथ उसका बलात्कार भी किया इस शातिर अपराधी के खिलाफ कानपुर से ले कर लख़नऊ तक कई मुकदमे दर्ज है थाना हरबंस मोहाल पुलिस ने इस शातिर अपराधी को दबोच कर जेल भेजा है।