कानपुर
अरमापुर ईदगाह के बाहर राजनीतिक पोस्टर लगाए जाने के मामले को लेकर आज पुलिस ने ईद की नमाज के दौरान ही समाजवादी पार्टी के नेता सम्राट विकास को राजनीतिक गतिविधियां करने का आरोप लगाते हुए धारा 151में गिरफ्तार कर लिया है।समाजवादी पार्टी के नेता की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही सपा विधायक अमिताभ बाजपेई व इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी आलोक मिश्रा समेत सैकड़ो लोग मौके पर पहुंच गए और धरना दे दिया। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी आलोक मिश्रा व सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने आरोप लगाया है कि पिछले कई वर्षों से सपा नेता सम्राट विकास द्वारा की नमाज के दौरान ही ईदगाह के बाहर नमाजीयों को बधाई दी जाती रही है इस बार भी वह ईद की नमाज के दौरान ही सबको बधाई दे रहे थे।तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी कर ली।उधर डीसीपी विजय ढुल ने बताया कि सम्राट विकास द्वारा ईदगाह के गेट पर खड़े होकर नमाजियों को ईदगाह में प्रवेश करने के दौरान अवरोध उत्पन्न किया जा रहा था और सड़क पर ही नमाज पढ़ने की बात कही जा रही थी साथ ही वह पार्टी से संबंधित राजनीतिक पोस्टर लगाकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे थे जिसके चलते पुलिस में उनकी धारा 151 के तहत गिरफ्तारी कर ली है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही