मौसम ने ली करवट शहरवासियों को मिली गर्मी से राहत।
कानपुर । मौसम ने करवट लेने के साथ ही मोहाल खुशनुमा कर दिया।दोपहर बाद से ही गहरे काले बादलों ने अपनी उपस्थिति दर्मौज करा दी, जिससे सभी को एहसास हो गया था कि आंधी आयेगी। और हुआ भी ऐसा ही आंधी के साथ गरज चमक के साथ बारिश ने शहरवासियों को राहत दी। प्रचंड गर्मी के बाद एकाएक बारिश से सभी स्तब्ध होकर जहां थे वहीं ठहर गये। वहीं, आधे घंटे की बारिश ने सड़कों सहित तापमान को गिराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। मौसम विभाग ने बताया कि गरज-चमक और तेज आंधी के साथ बरसात हो सकती है। आने वाले पांच दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा। कई इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं। बुधवार की शाम को शहर में धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी भी हुई। सीएसए यूनिवर्सिटी के कृषि मौसम विज्ञानियों डॉ एसएन सुनील कुमार पाण्डेय ने किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है। किसान गर्मी में अपनी फसल में हर हाल में 12-13 परसेंट तक नमी बनाए रखें। अगर उनके क्षेत्र का तापमान सामान्य स्तर से अधिक हो, तो खेतों में हल्की सिंचाई भी करते रहें। श्री पांडेय ने बताया कि इस बार मार्च महीना सबसे गर्म रहा। इसकी वजह से लगातार 10वां महीना है, जब तापमान ने नया रिकॉर्ड बनाया है। ये औसतन 1.5 डिग्री को पार कर गया है।पिछले एक साल में औसत तापमान सबसे अधिक दर्ज किया गया है।