*विश्व होम्योपैथी दिवस (269वां हैनीमैन जन्मोत्सव*

 

 

*आरोग्यधाम ग्वालटोली में मनाया गया 269 वां विश्व होम्योपैथी दिवस*

 

*हैनीमैनियन होम्योपैथी सिद्धांत अपनाएं वायरल जनित बीमारियों को जड़ से दूर भगाएं*

 

*आरोग्यधाम ने विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर डॉ हैनिमैन को किया याद*

 

 

*असाध्य बीमारियों के होम्योपैथी में हैं चमत्कारिक परिणाम*

 

 

 

 

 

होम्योपैथिक के संस्थापक *सर क्रिस्चियन फ्रेडरिक सैमुअल हैनीमैन का 269 वां जन्म दिवस* आज विश्व होम्योपैथी दिवस के रूप में आरोग्यधाम ग्वालटोली में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि *सचिन शुक्ला* (समाजसेवी एवं एडवोकेट) ने होम्योपैथी के जनक डॉक्टर क्रिस्चियन फ्रेडरिक सैमुअल हैनीमैन के चित्र के सामने दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से हुआ। कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य वक्ता *डॉक्टर हेमंत मोहन* ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि असाध्य रोगों में लक्षणों के आधार पर होम्योपैथी दवाओं की उपयोगिता आज सिद्ध हो चुकी है। कोविड-19 एवं अन्य वायरल जनित बीमारियों में होम्योपैथी दवाओं के आज चमत्कारिक परिणाम मिल रहे हैं। इस अवसर पर *डॉ आरती मोहन* ने डॉ हैनिमैन जी के होम्योपैथी के सिद्धांत की व्याख्या करते हुए कहा होम्योपैथी दवाई रोगी के शरीर को संपूर्ण रुप से स्वस्थ करती हैं ना कि शरीर के किसी स्थान विशेष में उपस्थित रोग को। आरोग्यधाम के संस्थापक *श्री आर आर मोहन* ने कहा कि संपूर्ण विश्व आज डॉक्टर हैनीमैन का ऋणी है *डॉक्टर आरती मोहन* ने बताया कि उच्च गुणवत्ता वाली होम्योपैथी दवा अगर कुशल होम्योपैथिक चिकित्सक की देखरेख में ली जाए तो आशातीत सफलता मिलती है। कार्यक्रम में *आरोग्यधाम की संस्थापिका पुष्पा मोहन, शुभम शर्मा, श्वेता मिश्रा, ऋषभ यादव, श्रुति शर्मा, विट्ठल मोहन, शुभांगी शर्मा एवं अणिमा मोहन* प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *