दिनांक 8 अप्रैल 2024
*सपा कानपुर महानगर लोकसभा चुनाव पीड़ीए अभियान चलाकर 2 हजार परिवारों से जनसंपर्क*
*महंगाई प्रदूषण रोजगार मुद्दे लेकर मतदाताओं के द्वार*
*महानगर में सपा 70 जनसभाएं पाचों विधानसभा क्षेत्रो में करेगी*
*हाजी फजल महमूद*
समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के पदाधिकारी एवं बूथ प्रभारियों ने पीडीए अभियान के दूसरे दिन फ्रंटल प्रभारियों की बैठक शाम 5:00 बजे सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में आरंभ हुई
जिसका संचालन महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने किया
बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि पीड़ीए अभियान के तहत गठबंधन इंडिया प्रत्याशी को जीतने के लिए अभियान के दूसरे दिन 2हजार परिवारों से जनसंपर्क किया जनसंपर्क के दौरान बूथ प्रभारी महंगाई प्रदूषण तथा रोजगार के मुद्दों को लेकर मतदाताओं के द्वारा पहुंच रहे हैं जहां व्यापक जन समर्थन के साथ चाय के साथ वार्ता सफलता प्राप्त कर रही है
महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि सपा इंडिया गठबंधन के लिए पांचो विधानसभा क्षेत्र में 70 जनसभाएं करेगी जहां जन जागरण चलाकर वोटर प्रतिशत बढ़कर पीडीए अभियान को सफल बनाएंगे ।।
बैठक मे प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव के के शुक्ला, महासचिव-संजय सिंह बंटी सेंगर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू, राष्ट्रीय सचिव अपर्णा बंसल जैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता डा.नीतेंद्र यादव, परमवीर सिंह गंभीर, मुमताज मंसूरी,गोपाल गुप्ता, निखिल यादव आदि लोग मौजूद रहे ।।