बड़े महादेवन मन्दिर में सावन के अन्तिम सोमवार को भन्डारे का आयोजन-पुखरायां

पुखरायां । कस्बे के बड़े महादेवन मन्दिर और त्रिमुखेश्वर धाम में सावन के तीसरे सोमवार को श्रद्धलुओं ने श्रद्धापूर्वक सुबह से ही शिव मंदिरों में भीड़ जुटी रही ,वही पूजा अर्चना किय गई शिव मंदिर में रविवार को रामचरित मानस का पाठ शुरू किया गया ,शिव मन्दिर में भोलेनाथ का फूलों से शंगार किया गया सावन के अन्तिम सोमवार को रामचरित मानस के समापन के बाद भन्डारे का आयोजन किया गया सन्त महात्माओ और भक्तों ने भन्डारे का प्रसाद ग्रहण करते हुए भोलेनाथ के जयकारे लगाते रहे है।
कस्बे के बड़े महादेवन मन्दिर और त्रिमुखेश्वर धाम में सावन के अन्तिम सोमवार को श्रद्धलुओं ने श्रद्धा पूर्वक सुबह से ही शिव मंदिरों में भीड़ जुटी रही है औऱ श्रद्धालुओं ने बेलपत्री , फल , फूल , दूध और जलाभिषेक करते हुए पूजा अर्चना किया , वही पर कस्बे के बड़े महादेवन मन्दिर और त्रिमुखेश्वर धाम में रविवार को राम चरित मानस पाठ शुरू किया गया था , सावन के अंतिम सोमवार को रामचरित मानस पाठ के समापन के बाद आचार्यो के दुवारा मन्त्रो उच्चारण करते हुए हवन पूजन किया गया , भन्डारे का आयोजन किया गया जहां पर दूर दराज से आए हुए सन्त महात्माओ और श्रद्धालुओं को सदन गुप्ता पत्नी बीना गुप्ता ने श्रद्धा पूर्वक ने भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए भन्डारे का प्रसाद वितरण सन्तो महात्माओ का आशीर्वाद लिया और श्रद्धलुओं ने भण्डारे का ग्रहण किया । वही पर शिव भक्तों ने भोलेनाथ का फूलो से शंगार किया और संगीत के माध्यम से श्रवण कुमार , रोहित कुमार , सोनी यादव , प्रियंका , आदि ने भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए ओम नमः शिवाय मन्त्र का जाप करते हुए भगवान शिव जी के भजन हुए । इस मौके पर मुन्ना पुजारी , शिवम गुप्ता , श्याम बाबू यादव ,मनोज गौड़ , विकास गौड़ , श्वि शुक्ला , मदन मिश्रा , शिवम शुक्ला ,लक्की शर्मा ,गुड्डू सचान , मोनू मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *