आज दिनांक 05/04/24 समय 10:18पर सूचना प्राप्त हुई कि गडरियन पुरवा थाना फजलगंज क्षेत्र के अंतर्गत कबाड़े में आग लग गई है, सूचना को तत्काल अमल में लाकर फायर स्टेशन फजलगंज से फायर टेंडर 0564 घटनास्थल के लिए रवाना हुआ, घटनास्थल पहुंचकर देखा कि कबाड़े में आग लगने के साथ आग पुराने ट्रक केबिन में फैल गई है आग पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया व किसी प्रकार की जनहानि होने से बचाया गया।।
2024-04-05